Wednesday, February 25, 2009

क्या कोई ऐसी धातु है जो पानी के संपर्क से जल उठती है? (Is there a metal, which burns in contact with water?)

जी हाँ। सोडियम (Sodium) एक ऐसी धातु (metal) है जो की पानी के संपर्क में आते ही जल उठती है। ये धातु पानी से संपर्क में आने पर हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस बनती है (जो की बहुत ही ज्वलनशील होती है) । इसके अतिरिक्त इस अभिक्रिया से बहुत ऊष्मा (गर्मी) भी उत्पन्न होती है। ये गर्मी सोडियम से निकलने वाली हाइड्रोजन गैस को जला देती है।
लेकिन याद रहे, पानी और सोडियम की ये क्रिया बहुत ही खतरनाक हो सकती है। क्योकि इससे निकलने वाली गर्मी पानी में विस्फ़ोट कर सकता है। इसलिए इस अभिक्रिया को आप बड़ों की अनुपस्थिति में करने की कोशिश न करें।




No comments:

Post a Comment