Friday, February 13, 2009

क्या कोई ऐसा द्रव पदार्थ है, जिसपर लोहे की वस्तु तैर सकती है ? (Is there a liquid, on which an iron object can float?)

जी हाँ! पारा (Mercury: Hg) ऐसी धातु है, जो की द्रव अवस्था में पायी जाती है। और पारे का घनत्व लोहे से अधिक होता है।


अतः यदि आप पारे से भरे हुए बर्तन में लोहे की बनी वस्तु डालेंगे, तो लोहे की वस्तु पारे पर तैरेगी। वैसे ही जैसे की लकड़ी की नाव पानी पर आराम से तैरती है।
लेकिन ध्यान रखें की पारा जहरीला होता है इसलिए आप कभी भी पारे के साथ खेलें नहीं।

No comments:

Post a Comment