Thursday, February 19, 2009

आकाश में बिजली पहले चमकती है लेकिन उसकी आवाज देर में सुनाई देती है। क्यों? (Why there is a delay between lightning and thunder ?)

आकाश में जो बिजली चमकती है, वो हमसे काफ़ी दूर (1 KM से 20 KMs तक) होती है । जब आकाश में बिजली चमकती है तो उसका प्रकाश (रौशनी) हमे तुंरत दिखाई दे जाती है, क्योंकि प्रकाश की चाल तीन लाख किलोमीटर/ सेकंड होती है। लेकिन ध्वनि (आवाज) की चाल, प्रकाश की चाल की तुलना में बहुत कम (342 मीटर/ सेकंड) होती है। इसके कारण बिजली गिरने की आवाज हम तक पहुँचने में 3-4 सेकंड लग जाते हैं (यह मानकर की बिजली हम से 1 किलोमीटर दूर है, यदि बिजली और भी दूर है तो और भी अधिक समय लगेगा) । जबकि प्रकाश को पहुँचने में न के बराबर समय लगता है। अतः ये कहा जा सकता है की बिजली की चमक और आवाज के बीच जो समय लगता है, वो प्रकाश और ध्वनी की चाल में अन्तर होने की वजह से होता है।




No comments:

Post a Comment