Thursday, February 19, 2009

आग पानी से कैसे बुझ जाती है ? (Why does water extinguish fire?)

आग को जलने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है। पहली है Oxygen और दूसरी है सही तापमान (Ignition Temperature) । जब हम किसी जलती हुई वस्तु पर पानी डालते हैं, तब पानी उस वस्तु और वातावरण के बीच एक सतह बना लेता है, जिससे उस वस्तु को oxygen नही मिल पाती है और उसके जलने में मुश्किल आती है । दूसरी बात ये है की जलती हुई वस्तु का तापमान अचानक से कम हो जाता है (पानी जलती हुई वस्तु का ताप कम कर देता है ), जिससे वस्तु का तापमान Ignition Temperature से कम हो जाता है। इन दोनों कारणों से पानी जलती हुई आग को बुझा देता है।
लेकिन आप जानते हैं की जलती हुई पेट्रोल को पानी से बुझाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए रेत का प्रयोग किया जाता है । इसके अतिरिक्त कभी भी बिजली से लगी हुई आग को पानी से बुझाने की कोशिश नही करनी चाहिए, क्योंकि उससे करंट लगने का खतरा होता है।
ध्यान रखें की पेट्रोल और विद्युत (बिजली के करंट) से लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश करेंये बहुत खतरनाक हो सकता है



4 comments:

  1. good attempt ,i like it

    ReplyDelete
  2. चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है !
    अच्छा लगा पढ़कर .../

    ReplyDelete
  3. आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .आपका लेखन सदैव गतिमान रहे ...........मेरी हार्दिक शुभकामनाएं......

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete